ढेंकुली

ढेंकुली के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ढेंकुली के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • ढेंकुली नामक सिंचाई के साधन में का वह पात्र जिससे कुएँ आदि से पानी निकाला जाता है

    उदाहरण
    . ढेंकुली रस्सी से टूटकर कुएँ में गिर गई ।

  • सिंचाई के लिए कुएँ आदि पर बनाया गया वह साधन जिसमें रस्सी लगा एक पात्र बाँस में बंधा रहता है और जिसको डुबका कर पानी निकालते हैं

    उदाहरण
    . किसान ढेंकुली चला रहा है ।

  • लकड़ी का बना धान आदि कूटने का वह यंत्र जो पैर से चलाया जाता है
  • सिर नीचे करके उलट जाने या इसी प्रकार के अन्य काम करने की क्रिया

ढेंकुली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिंचाई के लिए पानी निकालने का यंत्र 2. धान कूटने का एक यंत्र

ढेंकुली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (ढेंकुल) छोटा लाठा, छोटा ढेंकुल; (ढँकना) ओढ़ने या शरीर ढँकने की हलकी सूती चादर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा