ढेरा

ढेरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ढेरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • रस्सी बाँटने अथवा ऐंठने की चर्खी

ढेरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुतली बटने की फिरकी जो परस्पर काटती हुई दो आड़ी लकड़ियों के बीच में एक खडा डंडा जड़कर बनाई जाती है
  • मोट के मुँह पर का लकड़ी वा लोहे का घेरा जो मोट का मुँह खुला रखने के लिये लगा रहता है
  • अंकोल का पैड़ (वेधक)

विशेषण

  • जिसकी आँखों की पुतलियाँ देखने में बराबर न रहती हों, भेंगा, अंबर तक्कू

ढेरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • एक जंगली फल

ढेरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी का बना एक यंत्र जिससे बान काते जाते हैं

ढेरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी कातने वाला काष्ठ का प्लस आकार का एक उपकरण

ढेरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सन या मोटा सूत कातने का यंत्र जिसको तकली की तरह लटका कर चलाया जाता है

ढेरा के ब्रज अर्थ

  • राशि , अटाला , समूह
  • बहुत अधिक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा