ढील

ढील के अर्थ :

ढील के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कार्य में उत्साह का अभाव, शिथिलता, अतत्परता, नामुस्तैदी, सुस्ती, अनुचित बिलंब, ढिलाई, उत्साहहीनता; सुस्ती, जैसे,— इस काम में ढील करोगे तो ठीक न होगा

    उदाहरण
    . ब्याह जोग रंभावती, बरष त्रयोदस माहिं । तातै वेगि विवाहिजै कामु ढोल कौ नाहि ।

  • बंधन को ढीला करने का भाव, डोरी को कड़ा व तना न रखने का भाव

विशेषण

  • 'ढीला'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर के बालों में पड़ने वाला जूँ

ढील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • lavity
  • sluggishness
  • leniency
  • relaxation

ढील के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिथिलता, बालों में पड़ने वाली जुँ, छूट देना या नजर अंदाज करने का भाव

विशेषण

  • जो तना न हो, जो दृढता से बंधा न हो

ढील के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • ढीला

ढील के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढिलाई, सुस्ती 2. शिथिलता, तनाव का अभाव 3. व्यर्थ की देर 4. फुरसत, छुट्टी

    उदाहरण
    . ढील अगारी तनि गए लिल्ली पइ असवार ~ढील पिछारी, तनि गए लिल्ली पइ असवार (आ०)

ढील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विलम्ब, देरी; छूट |

Noun, Feminine

  • delay;relaxation.

ढील के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • जूं, ढीला

ढील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शिथिलता, तनाव में कमी

ढील के ब्रज अर्थ

ढिलाई

स्त्रीलिंग

  • आलस्य ; शिथिलता ; उपेक्षा

    उदाहरण
    . ढील तेरी बीर मोहिं पीर ते पिराति है ।

ढील के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर के बालों का कीड़ा,जूं;

    उदाहरण
    . बार में ढील हेर ।

Noun, Feminine

  • louse.

ढील के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (ढीला) शिथिलता, आलस; तनाव या कसावट की कमी; नियम, राजाज्ञा आदि में छूट अपवाद; पतंग के धागे को आगे की ओर छोड़ना (देश.) बालों का कीड़ा, जूं

ढील के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अल्प संसक्तिबाला, शिथिल

Adjective

  • loose, slack.

ढील के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • ढिलाई, देरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा