धीमा

धीमा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धीमा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • slow
  • dull
  • mild
  • low
  • gentle

धीमा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका वेग या गति मंद हो, जिसकी चाल में बहुत तेज़ी न हो, जो आहिस्ता चले

    उदाहरण
    . धीमी चाल, धीमी हवा।

  • जो अधिक प्रचंड, तीव्र या उग्र न हो, हल्का, मंद, मंथर

    उदाहरण
    . धीमी आँच, धीमी रोशनी।

  • (स्वर) कुछ नीचा और साधारण से कम

    उदाहरण
    . धीमा स्वर, धीमा आवाज़।

  • जिसका ज़ोर घट गया हो, जिसकी तेज़ी कम हो गई हो

    उदाहरण
    . जब उनका गुस्सा कुछ धीमा हुआ तब उसने सारा हाल उनसे कह सुनाया। . पहले तो वह बहुत बिगड़ा पर पीछे धीमा हो गया,

  • दबा हुआ

धीमा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धीमा के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • धीमी गति

धीमा के मगही अर्थ

विशेषण

  • जिसका तेज़ कम हो या कम कर दिया गया हो
  • जो चलने में सुस्त हो
  • (स्वर, अवाज़ आदि) मंद

संज्ञा

  • (बैल) धीरे-धीरे चलने वाला, अहदी
  • मीठा
  • देर से कोई काम निबटाने वाला
  • कम वेग या प्रकाश आदि वाला, मद्धिम

अन्य भारतीय भाषाओं में धीमा के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

धीमा - دھیمہ

पंजाबी अर्थ :

हौला - ਹੌਲਾ

गुजराती अर्थ :

धीमुं - ધીમું

कोंकणी अर्थ :

हळू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा