ढीठ

ढीठ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ढीठ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • contumelious, arch, pert
  • impudent
  • audacious
  • hence ढीठपन, ढीठपना (nm)

ढीठ के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • वह जो गुरुजनों के सामने ऐसा काम करे जो अनुचित हो, बड़ों का संकोच या डर न रखनेवाला, बड़ों के सामने अनुचित स्वच्छदता प्रकट करनेवाला, बेअदव, शोख

    उदाहरण
    . बिनु पूछे कछु कहउँ गोसाई । सेवक समय न ढीठ ढिठाई ।

  • किसी काम को करने में उसके परिणाम का भय न करनेवाला, ऐसे कामों में आगा पीछा न करनेवाला जिनसे लोगों का विरोध हो, अनुचित साहस करनेवाला, बिना डर का

    उदाहरण
    . ऐसे ढीठ भए हैं कान्हा दघि गिराय मटकी सब फोरी ।

  • साहसी, हिम्मतवर, हियाववाला, किसी बात से जल्दी न डर जानेवाला

ढीठ के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • निर्लज्ज, दुष्ट, उदण्ड, अड़नेवाला व्यक्ति

ढीठ के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • हिम्मत वाला

ढीठ के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • हिम्मत वाला, दुस्साहसी

ढीठ के गढ़वाली अर्थ

  • जिद्दी, हठी, हठधर्मी, दुराग्रही, धृष्ट, उदण्ड
  • obstinate, insolent, arrogant, impudent, audacious.

ढीठ के बघेली अर्थ

विशेषण

  • हिम्मती, साहसी, निर्भीक, घुला–मिला, संकोच रहित

ढीठ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • धृष्ट

ढीठ के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बेशर्म जिस पर समझने या डाँटने का कोई प्रभाव न पड़े

ढीठ के ब्रज अर्थ

ढीठौ

विशेषण

  • धृष्ट , दुष्ट

    उदाहरण
    . रह्यो ढीठु ढाढसु गहैं, ससहरि गयो न सूरु ।

  • चपल ; निडर , साहसी

ढीठ के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • धृष्ट;

    उदाहरण
    . ई लइका बड़ा ढीठ बा।

Adjective

  • insolent.

ढीठ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रौढ़, निर्भीक, साहसी

Adjective

  • bold, daring, impertinent.

अन्य भारतीय भाषाओं में ढीठ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ढीट - ڈھیٹ

ज़िद्दी - ضدی

गुस्ताख़ - گستاخ

पंजाबी अर्थ :

ढीठ - ਢੀਠ

गुजराती अर्थ :

धृष्ट - ધૃષ્ટ

गर्विष्ठ - ગર્વિષ્ઠ

कोंकणी अर्थ :

धीट

उद्दंड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा