धीवर

धीवर के अर्थ :

  • अथवा - धीँवर

धीवर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जातिविशेष जो प्रायः मछली पकड़ने और बेचने का काम करतौ है, इस जाति का छुआ जल द्विज लोग ग्रहण करे है, मछुवारा, मल्लाह, केवट

    उदाहरण
    . सुनो, मैं शुक्रावतार का धीवर हूँ।

  • ख़िदमतगार, सेवक, नौकर
  • काला मनुष्य
  • मत्स्यपुराण के अनुसार एक देश
  • उक्त देश का निवासी
  • काले रंग का व्यक्ति

धीवर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a low caste (in traditional Hindu social order) subsisting by fishing and sailing etc

धीवर के अंगिका अर्थ

धींवर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मल्लाह, मछुआ

धीवर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कहार

धीवर के कन्नौजी अर्थ

धींवर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कहार, मछुआ, मल्लाह
  • लोहा
  • सेवक

धीवर के कुमाउँनी अर्थ

धींवर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'धुनार'

धीवर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछुआ, मछुआरा, मछमार

Noun, Masculine

  • fisherman.

धीवर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • मल्लाह, मछुआ

धीवर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मछबार
  • घटवार, मलाह

Noun

  • fisherman.
  • ferryman.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा