DhiThaa.ii meaning in english
ढिठाई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- contumeliousness, archness, pertness
- impudence/audacity
- (generally born out of the other person's indulgence)
ढिठाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गुरुजनों के समक्ष व्यवहार की अनुचित स्वच्छंदता, संकोच का अनुचित अभाव, ढीठ अर्थात् धृष्ट होने की अवस्था या भाव, धृष्टता, चपलता, गुस्ताख़ी
उदाहरण
. छमिहहिं सज्जन मोरि ढिठाई। -
लोकलज्जा का अभाव, निर्लज्जता
उदाहरण
. गोने की चूनरी वैसियै है, दुलही अबही से ढिठाई बगारी। - ऐसा साहस जो उचित या उपयुक्त न हो अथवा जिसके फल-स्वरूप कोई हानि हो सकती हो, अनुचित साहस
ढिठाई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएढिठाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएढिठाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गर्भ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धृष्ठता, चपलता
ढिठाई के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धृष्टता 2. दृढ़ साहस
ढिठाई के कुमाउँनी अर्थ
- धृष्टता, बेअदबी; दुःसाहस (6
ढिठाई के ब्रज अर्थ
ढिठाइ, ढिंठान
स्त्रीलिंग
-
धृष्टता, ढीठपन
उदाहरण
. गौने की चूनरी वसिय है दुलही अबही से ढिठाई बगारी। - दुस्साहस
ढिठाई के मगही अर्थ
संज्ञा
- धृष्टता, बेअदबी
- अनुचित साहस
- बड़े के प्रति उचित डर अथवा संकोच न रखने का भाव, स्वच्छंद व्यवहार
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा