ढोल

ढोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ढोल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ से बजाया जाने वाला एक लम्बोतरा वाद्य यंत्र जिसके दोनों ओर चमड़ा मढ़ा होता है

Noun, Masculine

  • a large drum.

ढोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tomtom, large drum
  • barrel

ढोल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बाजा जिसके दोनों ओर चमड़ा मढ़ा होता है

    विशेष
    . लकड़ी के गोल कटे हुए लंबोतरे कुंदों को भीतर से खोखला करते हैं और दोनों ओर मुँह पर चमड़ा मढ़ते हैं। छोटा ढोल हाथ और बड़ा ढोल लकड़ी से बजाया जाता हैं। दोनों ओर के चमड़ों पर दो मिन्न भिन्न प्रकार का शब्द होता है। एक ओर तो 'ढब- ढब' की तरह गंभीर ध्वनि निकलती है और दूसरी ओर टनकार का शब्द होता है।

  • कान का परदा, कान की वह झिल्ली जिस पर वायु का आघात पड़ने से शब्द का ज्ञान होता है

ढोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ढोल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ढोल से संबंधित मुहावरे

  • ढोल पीटना

    घोषणा करना, प्रसिद्ध करना, प्रकट करना, प्रकाशित करना, चारों ओर कहते या जताते फिरना, ऐलान करना

ढोल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढोलक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का परदा, एक प्रकार का दोनों ओर चमड़ा मढा हुआ, मेंडरा जो गलें में लटकाकर बजाया जाता है

ढोल के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ढोलक

ढोल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ से बजाने का एक बाजा जो दोनों ओर चमड़े से मढ़ा होता है

ढोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोनों ओर चमड़े से मढ़ा हाथ से बजाने का वाद्ययंत्र, ढोल नामक वाद्य यंत्र

ढोल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रचलित वादय

ढोल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी ढोलक

ढोल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लम्बा गोल लकड़ी का दोनों छोरों पर चमड़ा मढ़ा बाजा; पत्रादि डालने का डाक विभाग का विशेष प्रकार का लोहे का बक्सा; कान की झिल्ली या पर्दा; गोल खोखली वस्तु; खोखलापन

ढोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चर्मवाद्य|
  • ढोलक आकारक पात्र, पीपा
  • (लाक्ष) गोपनीय बातक प्रचार करबाक प्रवृत्तिबाला व्यक्ति

  • ढोल बजाए कोनो बात प्रचारित करब

  • ढोल पोटि कएल गेल उद्घोषणा

Noun

  • drum.
  • drum shape container.
  • (fig) one given to divulge secrets of others, tale-bearer.

  • proclaim/make public by beat of drum.

  • announcement by beat of drum.

ढोल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढोल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा