ढोला

ढोला के अर्थ :

ढोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • centring
  • a popular folk narrative sung in parts of Uttar Pradesh

ढोला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना पेर का रेंगनेवाला एक प्रकार का छोटा सुफेद कीड़ा जो आध अंगुल से दो अंगुल तक लंब होता है ओर सड़ी हुई वस्तुओं (फल आदि) तथा पौधों के डंठलो में पड़ जाता है
  • वह ढूह या छोटा चबूतरा लो गाँवों की लीमा सूचित करने के लिये बना रहता है , हद का निशान
  • गोल मेहराज बनाने का ड़ाट
  • पिड़ , शरीर , देह

    उदाहरण
    . जो लगि ढोला तौ लगि बोला तो लगि धनव्यव- हारा ।

  • डंका या दमामा

    उदाहरण
    . वामसैनि राजा तब बोला । चहुँ दिसि देहु जुद्ध कहँ ढोला ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, प्यार, प्रियतम
  • एक प्रकार का गीत
  • मूर्ख मनुष्य, जड़

ढोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल मेहराव बनाने का डॉट लदाव एक प्रकार का क्रीड़ा

ढोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध लोकगाथा 2. प्रिय, पति 3. नरवर गढ़ के राजा नल और दमयंती का पुत्र

    उदाहरण
    . सुअना फटिक सिला पइ आओ खतु जानइँ ढोल पइ पहुँचाओ (ढो०)

ढोला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • महराव का लदाव ; शरीर ; पति ; एक प्रकार का गोत ; मूर्ख व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा