dhundh meaning in kannauji
धुंध के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आकाश में बहुत अधिक गर्द या कोहरा आदि छा जाने की स्थिति
धुंध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mist, fog
- haze
धुंध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धुँधलेपन की अवस्था, गर्द और धूल से भरी हुई हवा चलने के कारण वातावरण में छाने जाने वाला अँधेरा
-
हवा में उड़ती हुई धूल, गर्द
उदाहरण
. धुंध से बचने के लिए उसने चश्मा लगा रखा है। -
आँख का एक रोग जिसके कारण ज्योति मंद हो जाती है और कोई वस्तु स्पष्ट नहीं दिखाई देती
उदाहरण
. दादी धुंध से पीड़ित हैं। -
हवा में मिली हुई धूल या भाप के कारण होने वाला अँधेरा
उदाहरण
. ठंड के दिनो में प्रायः प्रातःकाल में धुंध दिखाई पड़ती है ।
विशेषण
-
घना, अत्यधिक
उदाहरण
. साधो ऐसा धुंध अँधियारा। इस घट अंतर बाग बगीये इसी में सिरजनहारा।
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऐसा घना कोहरा जिसमें प्रायः दिन के समय भी कुछ दूर की चीज़ें न दिखाई देती हों, कोहरा
धुंध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधुंध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधुंध के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोहरा
- आकाश में बहुत अधिक गर्द छा जाना, अँधेरा
Noun, Feminine
- fog; darkness, spreading of mist over the sky
धुंध के बुंदेली अर्थ
धुँध
विशेषण, स्त्रीलिंग
- महुए का एक रोग
धुंध के मगही अर्थ
- धूल, धुआँ, भाप के हवा में मिले होने के कारण उत्पन्न अंधकार; हवा में उड़ती धूल; एक नेत्र रोग, मंद-दृष्टि, धुंधुर
धुंध के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मंद प्रकाश, झलफल
Noun
- haze, dim light
धुंध के मालवी अर्थ
धुन्ध
विशेषण
- एक नेत्र रोग
- अस्पष्ट दिखाई देना
धुंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा