धुरीण

धुरीण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धुरीण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • 'जुआमे फेरल', पूर्ण भारवहनक्षम, प्रवीण

Adjective

  • master, expert.

धुरीण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an adjectival suffix meaning leading, outstanding, foremost (as धर्मधुरीण)

धुरीण के हिंदी अर्थ

धुरीन

विशेषण

  • बोझ सँभालनेवाला
  • मुख्य, प्रधान
  • धुरंधर
  • जिसे कोई काम सौंपा जाय, जिसे कोई उत्तरदायित्व प्रदान किया जाय
  • जो भार सँभालने के लायक हो; जो बोझ ले जाने के योग्य हो
  • जो किसी विषय में औरों से बढ़कर हो
  • अग्रगामी; श्रेष्ठ
  • प्रधान; मुख्य; अहम
  • धुरा धारण करने योग्य
  • जोते जाने योग्य
  • धुरंधर
  • निर्णायक
  • जो बोझ या भार सँभालने या ले चलने के योग्य हो
  • प्रधान, मुख्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रथ आदि में जीते जानेवाले घोड़े आदि
  • कार्यभार सँभालनेवाला व्यक्ति
  • प्रमुख व्यक्ति, अग्रणी पुरुष

धुरीण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

धुरीण के मगही अर्थ

धुरीन

विशेषण

  • धीरजवाला; बोझ संभालने वाला; प्रधान, मुख्य

धुरीण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा