धू

धू के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

धू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घास-पात

Noun

  • weeds

धू के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्थिर, अचल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्रुव तारा
  • सिर

    उदाहरण
    . मृदुल महान बातैं सुनि धू धुन्यौ करै ।

  • दे॰ 'ध्रुव'

    उदाहरण
    . रामकथा बरनी न बनाय, सुनी कथा प्रहलाद न धू की ।

  • धुरी

    उदाहरण
    . श्री हरिदास के स्वामी स्यामा को समयो अब नीको हिलि मिलि केलि अटल भई धू पर ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'धी'

    उदाहरण
    . पिंगल राजा तास धु मेल्ह्या थाँकइ पास ।

धू के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धुरी

धू के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-धुं; धूम, धुंआ, विनाश की लीला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा