dhuumdhaam meaning in hindi
धूमधाम के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
भीड़ भाड़ और तैयारी, टाठ बाट, समारोह, भारी आयोजन, जैसे,— बड़ी धूम धाम से सवारी निकली
उदाहरण
. धूमधाम धुंधारित भूमि असमान न सुज्झै । -
भारी आयोजन या बहुत अधिक तैयारी
उदाहरण
. मंगली की शादी बड़ी धूम-धाम से हुई । - भारी आयोजन या बहुत अधिक तैयारी
- उत्सव, त्योहार आदि पर या किसी अन्य कारण से किसी स्थान पर बहुत से लोगों के आते-जाते रहने की क्रिया, अवस्था या भाव
- उत्सव, त्योहार आदि पर या किसी अन्य कारण से किसी स्थान पर बहुत से लोगों के आते-जाते रहने की क्रिया, अवस्था या भाव
- शानोशौकत
- शोर-शराबा; चहल-पहल
- समारोह आदि का उल्लासपूर्ण आयोजन या तैयारी
- उत्साह तथा उल्लास से युक्त होने वाला ऐसा आयोजन या तैयारी, जिसमें खूब चहल-पहल और ठाठ-बाट हो, समारोह आदि का उल्लासपूर्ण आयोजन या तैयारी, शानोशौकत, तमतराक, शोर-शराबा, चहल-पहल, गड़बड़, झगड़ा फसाद
धूमधाम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समारोह, ठाटवाट
धूमधाम के कन्नौजी अर्थ
धूम-धाम
- ठाट-बाट, चहल-पहल, समारोह
धूमधाम के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- ठाटबाट; किसी आयोजन की वृहद तैयारी; आयोजन, समारोह
धूमधाम के मैथिली अर्थ
धूम-धाम
- fanfare.
धूमधाम के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बहुत अधिक तैयारी, ठाठबाट समारोह।
अन्य भारतीय भाषाओं में धूमधाम के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
धुमधाम - ਧੁਮਧਾਮ
गुजराती अर्थ :
धूमधाम - ધૂમધામ
उर्दू अर्थ :
धूमधाम - دھوم دھام
तमतराक़ - طمطراق
ज़ोर-ओ-शोर - زوروشور
कोंकणी अर्थ :
धामधूम
धूमधाम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा