dhuup-chhaa.nh meaning in magahi
धूप-छाँह के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का रंगीन कपड़ा जिस पर एक ही जगह पर कभी एक रंग दिखाई पड़ता है और कभी दूसरा रंग
धूप-छाँह के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- sun and shade
- a kind of cloth with a sun and shade touch
- (fig.) happiness and sorrow
धूप-छाँह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक रंगीन कपड़ा जिसमें एक ही स्थान पर कभी एक रंग दिखाई पड़ता है कभी दूसरा
विशेष
. यह कपड़ा इस प्रकार बुना जाना है कि ताने का सूत एक रंग का होता है और बाने का दूसरे रंग का। इसी से देखनेवाले की स्थिति और कपड़े की स्थिति के अनुसार कभी एक रंग दिखाई पड़ता है, कभी दूसरा। दो रंगों में से एक रंग लाल होता है, दूसरा हरा, नीला या बैंगनी। - धूप और छाँव
- बारी-बारी से आने वाला अच्छा और बुरा समय
- (लाक्षणिक) ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, उत्थान-पतन, भाग्यचक्र
धूप-छाँह के बुंदेली अर्थ
धूपछाँह
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खेल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा