dhvajaadi meaning in hindi

ध्वजादि

  • स्रोत - संस्कृत

ध्वजादि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • फलित ज्योतिष के अनुसार एक प्रकार की गणना जिससे प्रश्न के फल कहे जाते है

    विशेष
    . इसमें नौ कोष्ठो का एक ध्वजाकार चक्र बनाया जाता है । इनमें से पहले घर में प्रश्न रहता है, फिर आगे यथा- क्रम ध्वज, घुम, सिह, श्वान, बृष, खर, गज और ध्वांक्ष रहते है । प्रश्नकर्ता को किसी फल का नाम लेना पड़ता है, फिर फल के आदि वर्ण के अनुसार उसका वर्ग निश्चय करके ज्योतिषी राशी ग्रहादि द्बारा फल बतलाता है । 'ध्वज' के कोठे में स्वर, धूम में कवर्ग सिह में तवर्ग, श्वान में टवर्ग, वृष में तवगे खर में पवर्ग, गज मे अंतस्थ, ध्वांक्ष में श ष स ह समझना चाहिए ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा