dhvajbhang meaning in hindi

ध्वजभंग

  • स्रोत - संस्कृत

ध्वजभंग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक रोग जिसमें पुरुष में स्त्री-संभोग की शक्ति नहीं रह जाती

    विशेष
    . इस रोग में पुरुषेंद्रिय की पोशियाँ और नाड़ियाँ शिथिल पड़ जाती हैं। चरक आदि आयुर्वेद के आचार्यों के मता-नुसार यह रोग अम्ल, क्षार आदि के अधिक भोजन से दुष्ट योनि-गमन से, क्षत आदि लगने से, वीर्य के प्रतिरोध से तथा ऐसे ही और कारणों से होता है। भावप्रकाश में लिखा है कि संयोग के समय भय, शोक, क्रोध आदि का संचार होने से अनभिप्रेता या द्वेष रखने वाली स्त्री के साथ गमन करने से मानस क्लैब्य उत्प्न्न होता है। यह रोग अधिकाधिक शुक्रक्षय और इंद्रियचालन से उत्प्न्न होता है।

  • क्लीवता, नपुंसकता, हिजड़ापन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा