ध्येय

ध्येय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ध्येय के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an aim, end

ध्येय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ध्यान करने योग्य
  • जिसे ध्यान में लाया जा सके, जिसका ध्यान किया जाए, जो ध्यान का विषय हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान की वस्तु, ध्यान का विषय
  • वह विचार जिसे पूरा करने के लिए कोई काम किया जाए, लक्ष्य, उद्देश्य

    उदाहरण
    . अपने ध्येय से आपको भटकना नहीं चाहिए।

ध्येय के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अभिप्राय, उद्देश्य

Noun

  • intention, intent.

अन्य भारतीय भाषाओं में ध्येय के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

मक़्सूद - مقصود

पंजाबी अर्थ :

उददेश - ਉਦਦੇਸ਼

गुजराती अर्थ :

घ्येय, लक्ष्य - ઘ્યેય, લક્ષ્ય

कोंकणी अर्थ :

ध्येय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा