Dibbaa meaning in english
डिब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see डब्बा
डिब्बा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह छोटा ढक्कनदार बर्तन जिसके ऊपर ढक्कन अच्छी तरह जमकर बैठ जाय और जिसमें रखी हुई चीज़ हिलाने-डुलाने से न गिरे, संपुट
उदाहरण
. शक्कर आदि रखने के लिए उसने बाज़ार से चार डिब्बे ख़रीदे। -
रेलगाड़ी का एक डिब्बा, बोगी
उदाहरण
. रेलगाड़ी के प्रत्येक डिब्बे में बहुत भीड़ थी। - पसली के दर्द की बीमारी जो प्रायः बच्चों को हुआ करती है, पलई चलने की बीमारी
डिब्बा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडिब्बा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडिब्बा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढपनेदार, छोटा पात्र, रेलगाड़ी का डब्बा
डिब्बा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- डिब्बा
डिब्बा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डब्बा
डिब्बा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी व अनाज नापने रखने का टीन का पात्र
डिब्बा के ब्रज अर्थ
डब्बा, डबा
पुल्लिंग
- छोटा बक्स
डिब्बा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'डब्बा', (अल्पा. डिब्बी)
डिब्बा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मंजूषा, खप्पावाला पात्र
Noun
- handy box, casket.
अन्य भारतीय भाषाओं में डिब्बा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डब्बा - ਡੱਬਾ
रेल दा डहबा - ਰੇਲ ਦਾ ਡਹਬਾ
गुजराती अर्थ :
डब्बो - ડબ્બો
रेलगाडीनो डब्बो - રેલગાડીનો ડબ્બો
उर्दू अर्थ :
डिब्बा - ڈبہ
कोंकणी अर्थ :
डब्बो
डबो
गाडीचो डब्बो
डबो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा