Dibbaa meaning in hindi
डिब्बा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह छोटा ढक्कनदार बर्तन जिसके ऊपर ढक्कन अच्छी तरह जमकर बैठ जाय और जिसमें रखी हुई चीज़ हिलाने-डुलाने से न गिरे, संपुट
उदाहरण
. शक्कर आदि रखने के लिए उसने बाज़ार से चार डिब्बे ख़रीदे। -
रेलगाड़ी का एक डिब्बा, बोगी
उदाहरण
. रेलगाड़ी के प्रत्येक डिब्बे में बहुत भीड़ थी। - पसली के दर्द की बीमारी जो प्रायः बच्चों को हुआ करती है, पलई चलने की बीमारी
डिब्बा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडिब्बा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see डब्बा
डिब्बा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ढपनेदार, छोटा पात्र, रेलगाड़ी का डब्बा
डिब्बा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- डिब्बा
डिब्बा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डब्बा
डिब्बा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी व अनाज नापने रखने का टीन का पात्र
डिब्बा के ब्रज अर्थ
डब्बा, डबा
पुल्लिंग
- छोटा बक्स
डिब्बा के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'डब्बा', (अल्पा. डिब्बी)
डिब्बा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मंजूषा, खप्पावाला पात्र
Noun
- handy box, casket.
अन्य भारतीय भाषाओं में डिब्बा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डब्बा - ਡੱਬਾ
रेल दा डहबा - ਰੇਲ ਦਾ ਡਹਬਾ
गुजराती अर्थ :
डब्बो - ડબ્બો
रेलगाडीनो डब्बो - રેલગાડીનો ડબ્બો
उर्दू अर्थ :
डिब्बा - ڈبہ
कोंकणी अर्थ :
डब्बो
डबो
गाडीचो डब्बो
डबो
डिब्बा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा