Dibiyaa meaning in awadhi
- देखिए - जिह्वा
डिबिया के अवधी अर्थ
- डिब्बी चढ़ाइब; अलग खाना पकाना
डिबिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a tiny box, case or casket
डिबिया के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह छोटा ढक्कनदार बरतन जिसके ऊपर ढक्कन अच्छी तरह जमकर बैठ जाय और जिसमें रखी हुई चीज़ हिलाने-डुलाने से न गिरे, छोटा डिब्बा, छोटा संपुट
उदाहरण
. राम ने सुरेश से सुरती की डिबिया मँगायी। -
कुश्ती का एक पेंच
विशेष
. यह पेंच उस समय किया जाता है जब जोड़ (विपक्षी) कमर पर होता है और उसका दाहिना हाथ कमर में लिपटा होता है। इसमें विपक्षी को दाहिने हाथ से जोड़ का बायाँ हाथ कमर के पास से दाहिने जाँघ तक खींचते हुए और बाँए हाथ से लंगोट पकड़ते हुए बाँए पैर से भीतरी टाँग मारकर गिराते हैं।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जिह्वा
उदाहरण
. राँम, राँम राँम, रतँन लागी डिबिया।
डिबिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दीपक, छोटा डब्बा
डिबिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डिब्बी
डिबिया के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा डब्बा (5528)
डिबिया के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटे आकार का काजल व सिन्दूर रखने का पात्र
डिबिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- छोटा डिब्बा , डिब्बी
अन्य भारतीय भाषाओं में डिबिया के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डब्बी - ਡੱਬੀ
गुजराती अर्थ :
डबी - ડબી
दाबड़ी - દાબડી
उर्दू अर्थ :
डिबिया - ڈبیہ
कोंकणी अर्थ :
डबी
डिबिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा