दीदार

दीदार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दीदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sight, view, appearance
  • seeing

दीदार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सौंदर्य , छवि
  • किसी व्यक्ति, वस्तु आदि का नेत्रों के द्वारा होने वाला बोध, दर्शन , देखा-देखी , साक्षात्कार

    उदाहरण
    . आरजूए चश्मए कौसर नहीं । तिश्नालब हूँ शरबते दीदार का ।

दीदार के कन्नौजी अर्थ

  • मुँह, चेहरा. 2. दर्शन, साक्षात्कार

दीदार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दर्शन, 'देखादेखी'

दीदार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्शन, देखना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा