jhaarii meaning in english
झारी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a ewer with a slender neck and a spout fitted into it
झारी के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लुटिया की तरह एक प्रकार का लँबोतरा पात्र जिसमें जल गिराने के लिये एक और एक टोंटी लगी रहती है, इस टोंटी में से धार बँधकर जल निकलता है, इसका व्यवहार देवताओं पर जल चढ़ाने अथवा हाथ पैर आदि धुलाने में होता है
उदाहरण
. आपुन झारी माँगि विप्र के चरन पखारे । हती टूर श्रम कियों राज द्विज भए दुखारे । . आसन दे चौकी आगे धरि । जमुनाजल राख्यो झारी भरि । -
देखिए : 'झाड़ी'
उदाहरण
. फूल झरें सखीं फुलवारी । दिस्टि परीं उकठीं 'सब झारी' । -
पानी रखने का एक प्रकार का टोंटीदार बरतन
उदाहरण
. बच्चे ने झारी की टोंटी खोल दी और सारा पानी बह गया । -
वह छेददार धातु या प्लास्टिक की वस्तु जो स्नानगृह, रसोई घर आदि की पानी निकास की नालियों के मुँह पर लगी होती है ताकि कचरा आदि नाली के अन्दर न जाकर बाहर ही रह जाए
उदाहरण
. रसोईघर की झारी टूट गई है । - पानी रखने का एक प्रकार का टोंटीदार बरतन; लंबी गरदन वाली एक प्रकार की टोंटीदार लुटिया जिससे जल बँधी हुई धार के रूप में निकलता है
- पानी में अमचूर, जीरा, नमक आदि मिलाकर बनाया जाने वाला एक प्रकार का स्वादिष्ट पेय
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पानी जिसमें अमचुर, जीरा, नमक आदि घुला हुआ हो, इसका व्यवहार पश्चिम में अधिक होता हैँ
झारी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझारी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झाड़ी, गडुआ, भोज में पानी डालने वाला लोहिया (एक प्रकार की टॉटी लगी बधुआ)
झारी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- टोंटीदार लोटा
झारी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी परसने, हाथ, मुँह धुलाने आदि के लिए काम में लाये जाने वाला, टोंटीदार बरतन, गडुआ, झाड़ी
झारी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
टोंटीदार पात्र विशेष , सुराही
उदाहरण
. झारी जमुनोदक भरि लाए । . झारी जमुनोदक भरि लाए । -
एक प्रकार का खट्टा पेय
उदाहरण
. पुनि झारि सो द्वं विधि स्वाद घने । . पुनि झारि सो द्वं विधि स्वाद घने ।
झारी के मगही अर्थ
संज्ञा
- पानी रखने का टोंटीदार पात्र, गेंडुआ; फुहारा से पौधा सींचने की बाल्टी
झारी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दूध दुहबाक एक माटिक बासन
- एक टोंटीबाला जलपात्र, एक प्रकारक हथहड़
Noun
- a narrow-necked milking pot.
- ametal pitcher with spout, an ewer.
झारी के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी रखने का एक प्रकार का लम्बा टोंटीदार बर्तन, कढ़ाई से तली हुई वस्तुएँ निकालने की झारी, चाय छानने की झारी, किसी पात्र में पानी झारना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा