दीर्घ

दीर्घ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दीर्घ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • long
  • large
  • wide
  • tall, huge
  • deep

दीर्घ के हिंदी अर्थ

दीरघ

विशेषण

  • आयत , लंबा
  • बड़ा , (देश और काल दोनों के लिये, जैसे, दीर्घक्षेत्र, दीर्घवस्त्र, दीर्घकाल)

    विशेष
    . कणाद में दीर्घत्व को परिमाणभेद कहा है । सांख्य के मत से दीर्घत्व महत्व का अवस्थांतर है ।

    उदाहरण
    . जगत तपोबन सो कियो दीरघ दाध निदाध।

  • विस्तृत , फैला हुआ (को॰)
  • ऊँचा (को॰)
  • गहरा , गंभीर , जैसे, दीर्घ श्वास
  • जिसमें अधिक समय लगे

    उदाहरण
    . बहू में हू का उच्चारण दीर्घ है ।

  • बीच वाले अवकाश, काल आदि के विचार से जो अधिक हो
  • अधिक विस्तार वाला
  • लंबा
  • बड़ा
  • ऊँचा
  • गहरा
  • विशाल; विस्तृत
  • छंद से संबंधित गुरु मात्रा
  • ह्स्व का विलोम
  • काल-मान, दूरी आदि के विचार से अधिक विस्तारवाला, अधिक अवकाश या समय में व्याप्त, जैसे-दीर्घ काय, दीर्घ क्षेत्र
  • लंबी अवधि या भोगकालवाला, जैसे-दीर्घ आयु, दीर्घ निद्रा, दीर्घ श्वास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लता शालवृक्ष
  • माड वृक्ष
  • रामशर , नर- कट
  • ऊँट
  • ताड़ का पेड़
  • गुरु या द्विमात्रिक वर्ण , वह वर्ण जिसका उच्चारण खींचकर हो , ह्रस्व का उलटा

    विशेष
    . आ, ई, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, ये दीर्घ स्वर कहलाते हैं । जिन व्यंजनों में ये लगते हैं वे भी दीर्घ कहलाते हैं, जैसे, का की कू इत्यादि । संगीत में भी दो मात्राओं का नाम दीर्घ है । अ— अ को एक साथ उच्चारण करने में जो काल लगता है वह दीर्घ काल कहलाता है ।

  • ज्योतिष में पाँचवी, छठी, सातवीं और आठवीं अर्थात् सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि को दीर्घ राशि कहते हैं
  • ह्रस्व की अपेक्षा कुछ ज्यादा खींचकर बोला जाने वाला स्वर

दीर्घ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दीर्घ के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • दीर्घायु का सरलीकरण, बालकों द्वारा अपने बड़ों का अभिवादन करने के उपरान्त उनको दिया जाने बाला आशीर्वाद

दीर्घ के मगही अर्थ

दीरघ

विशेषण

  • देखिए : 'दिरघी'

दीर्घ के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • पैघ, लम्बा, विशाल, विस्तृत

Adjective

  • long, large, vast, big.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा