दिआ

दिआ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - देआ

दिआ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दीपक

क्रिया-विशेषण

  • द्वारा, मारफत

Noun

  • lamp

Adverb

  • via, through.

    उदाहरण
    . चपरासी दिआ पोथी पठाउ

दिआ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see दिया

दिआ के हिंदी अर्थ

दीया, दीआ, दिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उजाले के लिये जलाई हुई बत्ती , जलीत हुई बत्ती , चिराग , क्रि॰ प्र॰ —जलना , —जलाना , —बलना , —बालना , — बूझना , —बुझाना

    विशेष
    . पहले जो लोग दीवाला निकालते थे वे टाट उलटकर उसपर एक चौमुखा दीया जलाकर रख देते थे और काम धाम बंद कर देते थे ।

    उदाहरण
    . करव प्रकट रूप शिव राती । नहिं कछु चहिअ दिआ धृत दाई । . दिया मँदिर निसि करै अँजोरा । दिया नाहिं घर मूसहिं चोरा ।

  • [स्त्री॰ अल्पा॰ दिवली, दियली] बत्ती जलाने का बरतन , वह बरतन जिसमें तेल भरकर जलाने के लिये बत्ती डाली जाती है

    विशेष
    . दीए प्रायः मिट्टी के बनते हैं ।

दिआ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दिआ से संबंधित मुहावरे

दिआ के अंगिका अर्थ

दीया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पात्र जिसमें तेल डालकर बत्ती जलाई जाती है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बत्ती जो प्रकाश के लिए जलाई जाती हो, दीपक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'देखें' दीया

दिआ के अवधी अर्थ

दीया, दिया

  • दीया, दीपक
  • दीपक, देखिए : 'दिअना'

दिआ के कन्नौजी अर्थ

दीया

  • देखिए : दिया

दिआ के गढ़वाली अर्थ

दिया

  • दीपक, दीया बत्ती
  • earthen lamp, lights.

दिआ के बघेली अर्थ

दिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक, प्रकाश हेतु मिटटी का बर्तन

दिआ के बुंदेली अर्थ

दिया

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'दीपक'

दिआ के मगही अर्थ

दीआ, दीया, दिया

संज्ञा

  • एक प्रकार की सफेद चींटी, दीमक
  • दीया, दीप, मिट्टी का दीपक, चिराग; टीन, लोहा आदि का बंद पात्र जिसमें बत्ती डालकर प्रकाश के लिए जलाते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा