dillaa meaning in maithili
दिल्ला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जिल्ला, केबाड़क पट्टामे जोड़बाक तकथी
Noun
- door panel.
दिल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a panel of a door or window
दिल्ला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
किवाड़ के पल्ले में लकड़ी का वह चौखटा जो शोभा के लिये बना या जड़ दिया जाता है , आईना, दरवाज़े के पल्ले के ढाँचे में कसा तथा जड़ा हुआ लकड़ी का एक चौकोर टुकड़ा जो दरवाज़े में शोभा बढ़ाने के लिए लगाया जाता है; दिलहा
विशेष
. किवाड़ों में शोभा के लिये या तो चौकोर छेद करके उसमें शीशे की तरह लकड़ी का चौकोर टुकड़ा फिर से बैठा देते हैं अथवा पल्ले का ही कुछ अंश काटकर और कुछ उभाड़दार छोड़कर इस प्रकार बना देते हैं कि वह देखने में एक अलग चौकोर टुकड़ा सा जान पड़ता है । इसी को दिल्ला या दिलहा कहते हैं ।उदाहरण
. इस हवेली के सभी किवाड़ों में दिल्ले लगे हुए हैं ।
दिल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किवाड़ के पल्ले में जड़ा हुआ लकड़ी का चौखूंटा
दिल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा