डिल्ला

डिल्ला के अर्थ :

डिल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल के कंधे पर उठा हुआ कूबड़ ककुत्थ

डिल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छंद जिसके प्रत्येक चरण में १६ मात्राएँ और अंत में भगण होता है

    उदाहरण
    . राम नाम निशि वासर गावहु, जन्म लेन कर फल जग पावहु, सीख हमारी जो हिय लावहु, जन्म मरण के फद नसावहु।

  • एक वर्णवृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में दो सगण () होते हैं, इसके अन्य नाम जिसका, तिल्ला और तिल्लाना भी हैं

    उदाहरण
    . सखि वाल खरो, शिव भाल घरो, अमरा हरषे, तिलका निरखे।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैलों के कंधों पर उठा हुआ कुबड़, कुब्बा, ककुत्थ

डिल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल या साँड़ के कंधे पर का कूबड़

डिल्ला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टीला

    उदाहरण
    . डिल्ला में सियार मनान बनवले बा।

Noun, Masculine

  • mound.

डिल्ला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (टीला), ढेर, पूंज, मिट्टी या पत्थर का उभार, टीला, ककुद्
  • बैल-सांढ़ का कंधउर
  • किवाड़ के पल्ले का एक भाग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा