dillagii meaning in hindi
दिल्लगी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दिल लगाने की क्रिया या भाव
- वह व्यापार, घटना या बात आदि जिसकी विलक्षणता आदि के कारण चित्त का विनोद और मनोरंजन हो , केवल चित्तविनोद या हँसने हँसाने की बात , ठट्ठा , ठठोली , मजाक , मखौल , मसखरी , जैसे,—(क) आप आजकल बहुत दिल्लगी करने लगे हैं , (ख) कल रातवाले झगड़े में अच्छी दिल्लगी देखने में आई , (ग) दोनों का सामना होगा तो बड़ी दिल्लगी होगी
दिल्लगी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदिल्लगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदिल्लगी से संबंधित मुहावरे
दिल्लगी के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- हँसी, मजाक, दिल्लगी
दिल्लगी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विनोद पूर्ण व्यंग्य, आरोप, या बातचीत
दिल्लगी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दिल बहलाने या लगाने की क्रिया या भाव, परिहास।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा