din meaning in english
दिन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a day (comprised of twenty-four hours from sunrise to sunrise)
- a day (extending from sunrise to sunset), day-time
- time(s)
दिन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उतना समय जिसमें सूर्य क्षितिज के ऊपर रहता है , सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का समय , सूर्य की किरणों के दिखाई पड़ने का सारा समय
विशेष
. पृथ्वी अपने पक्ष पर घूमती हुई सूर्य की परिक्रमा करती है । इस परिक्रमा में इसका जो आधा भाग सूर्य की ओर रहने के कारण प्रकाशित रहता है, उसमें दिन रहता है, बाकी दूसरे भाग में रात रहती है । -
उतना समय जितने में पृथ्वी एक बार अपने अक्ष पर घूमती है अथवा पृथ्वी के विशिष्ट भाग के दो बार सूर्य के सामने आने के बीच का समय , आठ पहर या चौबीस घंटे का समय
विशेष
. साधारणतः दिन दो प्रकार का माना जाता है—एक नाक्षत्र, दूसरा सौर या सावन । नाक्षत्र उतने समय का होता है जितना किसी नक्षत्र को एक बार, याम्योत्तर रेखा पर से होकर जाने और फिर दुबारा याम्योत्तर रेखा पर आने में लगता है । यह समय ठिक उतना ही है जितने में पृथ्वी एक बार अपने अक्ष पर घूम चुकती है । इसमें घटती बढ़ती नहीं होती, इसी से ज्योतिषी नाक्षत्र दिनमान का व्यवहार बहुत करते हैं । सूर्य को याम्योत्तर पर से होकर जाने और फिर दोबारा याम्योत्तर रेखा पर आने में जितना समय लगता है उतने समय का सौर या सावन दिन होता है । नाक्षत्र तथा सौर दिन में प्रायः कुछ न कुछ अंतर हुआ करता है । यदि किसी दिन याम्योत्तर रेखा पर एक ही स्थान पर और एक ही समय सूर्य के साथ कोई नक्षत्र भी हो तो दूसरे दिन उसी स्थान पर नक्षत्र तो कुछ पहले आ जायगा पर सूर्य कुछ मिनटों के उपरांत आवेगा । यद्यपि नाक्षत्र और सावन दोनों प्रकार के दिन पृथ्वी के अक्ष पर घूमने से संबंध रखते हैं, और नक्षत्र के याम्यो- त्तर पर आने में बराबर उतना ही समय लगता है, तथापि सूर्य याम्योत्तर पर ठीक उतने ही समय में सदा नहीं आता, कुछ कम या अधिक समय लेता है, जिसके कारण सौर दिन का मान भी घटता बढ़ता रहता है । अतः हिसाब ठीक रखने और सुभीते के लिये एक सौर वर्ष को तीन सौ साठ भागों में विभक्त कर लेते हैं और उनके एक भाग को एक सौर दिन मानते हैं । हिंदुओं में दिन का मान सूर्योदय से सूर्योदय तक होता है और प्रायः सभी प्राचीन जातियों में सूर्योदय से सूर्योदय तक दिन का मान होता था । आजकल हिंदुओं और एशिया की दूसरी अनेक जातियों में तथा युरोप के आस्ट्रिया, टर्कि और इटली देश में भी सूर्योदय से सूर्योदय तक दिन माना जाता है । यूरोप के अधिकांश देशों तथा मिस्र और चीन में आधी रात से आधी रात तक दिन माना जाता है । प्राचीन रोमन लोग भी आधी रात से ही दिन का आरंभ मानते थे । आजकल भारतवर्ष में सरकारी कामों में भी दिन का प्रारंभ आधी रात से ही माना जाता है । पर अपनी गणना के लिये योरोप के ज्योतिषी मध्याह्न से मध्याह्न तक दिन मानते हैं । - समय , काल , वक्त , जैसे,—(क) इतने दिन की रखी हुई चीज इसने खो दी , (ख) भले दिन, बुरे दिन
- नियत या उपयुक्त काल , निश्चित या उचित समय , जैसे,— कोई दिन दिखाकर चलेंगे , (ख) अब इसके दिन पूरे हो गए, यह मरेगा
- विशेष रूप से बिताया जानेवाला काल , वह समय जिसके बीच कोई विशेष बात हो , जैसे, अच्छे या बुरे दिन, गर्भ के दिन, जवानी के दिन
-
अच्छा समय
उदाहरण
. सबके दिन फिरते हैं । -
एक सूर्योदय से लेकर दूसरे सूर्योदय तक का समय जो चौबीस घंटे का माना जाता है
उदाहरण
. एक दिन में आठ प्रहर होते हैं । -
किसी भी ग्रह को अपने अक्ष पर एक बार घूमने में लगने वाला समय
उदाहरण
. वृहस्पति का दिन पृथ्वी के दिन से बड़ा होता है । -
चौबीस घंटे में से वह समय जो सोने के बाद काम करने में गुज़रता है
उदाहरण
. मेरा दिन सुबह चार बजे से शुरू होता है । -
निश्चित या उचित समय
उदाहरण
. आज मेरे बच्चे का जन्म दिन है । -
वह समय जिसके बीच कोई विशेष बात हो
उदाहरण
. कॉलेज के दिनों में हम बहुत मस्ती करते थे । -
सप्ताह का कोई दिन
उदाहरण
. सोमवार सप्ताह का प्रथम दिन है । -
सूर्य निकलने से उसके अस्त होने तक का समय
उदाहरण
. आज का दिन मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा । . गर्मी में दिनमान बढ़ जाता है । - मिनटों, घंटों, वर्षों आदि में नापी जाने वाली दूरी या गति जिससे भूत, वर्तमान आदि का बोध होता है
- सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय
- सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक का समय
- तिथि; तारीख़
- नियत समय; काल-विशेष
- काल; समय
- निरंतर, बराबर, सदा, उदा०-दिन दूलह मेरो कुंवर कन्हैया, -गदाधर भट्ट
क्रिया-विशेषण
-
सदा, हमेशा, दिन—प्रतिदिन
उदाहरण
. बावरो रावरो नाह भवानी । दानी बड़ो दिन दिए बिनु बेद बड़ाई भानी । . हिंडोरे झूलत लाल दिन दूलह दुलहिन बिहारी देखि री ललना । . गुरु पितु मातु महेस भवानी । प्रणवहुँ दीनबंधु दिन दानी । -
प्रतिदिन, कालक्रम से रोजमर्रा
उदाहरण
. दिन दिन सयगुन भूपति भाऊ । देखि सराह महा मुनि राऊ ।
दिन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदिन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदिन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदिन से संबंधित मुहावरे
दिन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय, साठ दण्ड, परीमित काल, समय, काल, नियुक्त काल, निश्चित समय
दिन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह समय जिसका आरम्भ सूर्योदय और अंत सूर्यास्त से होता है
दिन के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देना, प्रदान करना
- वह समय जिसका आरम्भ सूर्योदय और अन्त सूर्यास्त से होता है, सूर्योदय से सूर्योदय तक का चौबीस घन्टे का समय; तिथि, दिवस, वार, वर्तमान परिस्थितियों के विचार से बीतने समय
दिन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच का समय, बाहर घण्टे का समय, तिथि
Noun, Masculine
- day,time span of twelve hours, time interval between sunrise & sun set.
दिन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- दिन
दिन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्योदय से सूर्यास्त का समय, सामान्य गणना के लिए रात और दिन के चौबीस घंटे का समय,
दिन के मगही अर्थ
संज्ञा
- सूर्योदय से सूर्यास्त तक का समय; सूर्योदय से अगले सूर्योदय तक का समय; प्राय: चौबीस घंटे की अवधि; समय, काल; गर्भ की अवधि; बिदाई या शुभ काम करने का शुभ दिन, निश्चित अथवा निर्धारित तिथि या समय; कोई विशेष बात, घटना या स्थिति की अवधि; साहस, प्रभुत्व, अधिकार
दिन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अहोरात्र, सूर्योदयसँ अगिला सूर्योदय पर्यन्त काल; रवि, सोम, आदि
- सूर्योदयसँ सूर्यास्त धरिक काल
- नियत समय, तारीख
- शुभ काल
Noun
- day; period from sun-rise to next sunrise, named as sunday,monday.
- period from dawn to dusk.
- date.
- auspicious day as per astrology.
अन्य भारतीय भाषाओं में दिन के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दिन - ਦਿਨ
गुजराती अर्थ :
दिन - દિન
अवधि - અવધિ
उर्दू अर्थ :
दिन - دن
रोज़ - روز
साअत - ساعت
घड़ी - گھڑی
कोंकणी अर्थ :
दीस
काळ
वेळ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा