डिंगर

डिंगर के अर्थ :

डिंगर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटा आदमी, मोटासा
  • धूर्त या पाजी व्यक्ति, दुष्ट, बदमाश, ठग, कमीना, बदचलन
  • दास, ग़ुलाम
  • दुष्ट या नीच प्रकृति का मनुष्य, निम्न कोटि का व्यक्ति
  • फेंकने की क्रिया, फेंकना, क्षेपण
  • तिरस्कार, अपमान

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह काठ जो नटखट चौपायों के गले में बाँध दिया जाता है, ठिंगुरा

    उदाहरण
    . कबिरा माला काठ की पहिरी मुगद डुलाय। सुमिरन की सुध है नहीं ज्यों डिंगर बाँधी गाय।

डिंगर के कुमाउँनी अर्थ

डिङर

विशेषण

  • तराई निवासी के लिए अशिष्ट प्रयोग, काला, दुष्ट (ने० वृ० को०)

डिंगर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मोटा आदमी ; धूर्त या नीच व्यक्ति ; दास , सेवक

डिंगर के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • आज्ञा न मानने वाला; नटखट, दुष्ट, बदमाश, नीच, दे. 'डेहंडल'

डिंगर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा