दिसावर

दिसावर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दिसावर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • another country/region
  • foreign mart

दिसावर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरा देश, देशांतर, परदेश, विदेश

    उदाहरण
    . दाता तरवर दया फल उपगारी जीवंत । पंषी चले दिसावराँ बिरषा सुफल फलंत ।

  • व्यापारियों की बोलचाल में वह स्थान या देश जहाँ कोई माल या सामान भेजा जाता हो या जहाँ से आता हो, वो जगह जहाँ तिजारती माल फ़रोख़्त करने (बरामद) के लिए या फ़रात जमा हो, मंडी, थोक फ़रोशी का मुक़ाम

दिसावर से संबंधित मुहावरे

  • दिसावर उतरना

    जिस स्थान से माल आता हो अथवा जहाँ जाता हो वहाँ का भाव गिरना, विदेश में भाव गिरना

  • दिसावर चढ़ना

    विदेश में बाजार का भाव चढ़ जाना, परदेस में दाम बढ़ जाना

दिसावर के गढ़वाली अर्थ

दिशावर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परदेश, पर्वतीय क्षेत्र के लोगों द्वारा मैदानी क्षेत्र के लिए प्रयुक्त शब्द

Noun, Masculine

  • plains

दिसावर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विदेश, परदेश।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा