DiThaunaa meaning in english
डिठौना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a black sooty mark on the face (supposedly to guard against an evil glance)
डिठौना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
काजल का टीका जिसे लड़कों के मस्तक पर नजर से बचाने को स्त्रियाँ लगा देती हैं
उदाहरण
. पहिरायो पुनि बसन रँगीला । दीन्हों भाल डिठौना नीला । . सखि कंजन को परम सलोना भाल डिठौना देहीं । मनु पंकज कोना पर बैठी अलि- छौना मघु लेहीं ।
डिठौना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडिठौना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- टेम, काजल का टीका जिसको स्त्रियां दृष्टि न लगने के लिए ललाट पर लगाती है
डिठौना के ब्रज अर्थ
डिठोना
पुल्लिंग
-
बच्चों को कुदृष्टि से बचाने के लिए उनके माथे पर लगायी जाने वाली काली बिदी
उदाहरण
. दियो डिठौना रीझि सौं, मानहुँ बिरचि बिरंचि ।
डिठौना के मगही अर्थ
संज्ञा
- बुरी नजर से बचाने के लिए बच्चे के चेहरे अथवा ललाट पर लगाया जाने वाला काजल का टीका
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा