divaalii meaning in hindi
दिवाली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देखिए : 'दीवाली'
-
कार्तिक को अमावास्या को होनेवाला एक उत्सव जिसमें संध्या के समय घर में भीतर बाहर बहुत से दीपक जलाकर पक्तियों में रखे जाते हैं और लक्ष्मी का पूजन होता है
विशेष
. जिस दिन प्रदोष काल में अमावास्या रहेगी उसी दिन दीवाली होगी ओर लक्ष्मी का पूजन किया जायागा । यदि अमावस्ता लगातार दो दिन प्रदोषकाल में पड़े तो दूसरे दिन की रात को दीवाली मानी जायगी और वह रात सुखरात्रिका कहलावेगी । यदि अमावास्या प्रदोषकाल में पड़े ही न, तो पहले दिन लक्ष्मीपूजा और दुसरे दिन दीपदान होगा क्योंकि पार्वण श्राद्ध उसी दिन होगा । दीवाली के दिन लोग जुआ खेलना भी कर्तव्य समझते हैं ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खराद या सान में लपेटने का वह तस्मा जिसे खींचकर उसे चलाते हैं, दयाली
दिवाली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a Hindu festival celebrated on the day of the new moon of कार्तिक, when lamps are lit on house-tops etc. symbolising the conquest of light over darkness and of good over evil
- (fig.) times of merriment
दिवाली के अंगिका अर्थ
विशेषण
- दीपावली
दिवाली के अवधी अर्थ
देवालि, दिवालि
- दीवार
दिवाली के कन्नौजी अर्थ
- दीपावली, कार्तिक की,अमावस्या को पड़ने वाला हिंदुओं का एक त्योहार जिसमें दीपक जलाये जाते हैं और लक्ष्मी-गणेश का पूजन होता है
दिवाली के मगही अर्थ
देवाली
हिंदी ; संज्ञा
- ऐसी दशा जिसमें किसी व्यक्ति के पास कर्ज या बकाया देनदारी चुकाने के लिए कुछ धन न रह जाए
दिवाली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- दीपावली, दीपोत्सव।
दिवाली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा