diyaasalaaii meaning in hindi
दियासलाई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
लकड़ी की वह तीली या सलाई जो रगड़ने से जल उठती है
विशेष
. यह प्रायः एक अंगुल या इससे कुछ कम लंबी ओर पतली लकड़ी की सलाई होती है जिसके एक सिरे पर गंधक आदि कई भभकनेवाला मसाले लगे होते हैं । इस सिरे को रग- ड़ने से आग निकलती है जिससे सलाई जलने लगती है । जिस सलाई के सिरे पर गँधक लगी होती है वह हर एक कड़ी चीज पर रगड़ने से जल उठती है; पर जिसके सिरे पर अन्य मसाले लगे होते है वह विशिष्ट मसालों से बने हुए तल पर रग- ड़ने से जलती है । इसके अतिरिक्त चिनगारी या आग से इस सिरे का स्पर्श कराने से भी सलाई जल उठती है । छोटी चौकोर डिबिया में दियासलाइयाँ बंद रहती है; और उसी डिबिया के पार्श्व पर वह मसाला लगा होता है जिसपर रगड़ने से सलाई जलती है । लकड़ी एक अतिरिक्त एक प्रकार की मोम की बनी हुई दियासलाई होती है जो अपेक्षाकृत अधिक समय तक जलती रहती है । आजकल वैज्ञानिकों ने कागज आदि की भी सलाई बनाई है । सलाई का व्यवहार दीया जलाने और आग सुलगाने आदि के लिये होता है ।
दियासलाई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदियासलाई से संबंधित मुहावरे
दियासलाई के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तीलियां रखने की छोटी डिबिया
दियासलाई के कन्नौजी अर्थ
दियासराई
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक सिरे पर गंधक आदि मसाले लगाकर बनाई हुई पतली तीली, जो रगड़ने से जल उठती है, लकड़ी का छोटा बाक्स, जिसमें ऐसी तीलियाँ रखी रहती हैं
दियासलाई के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. दियासलाई
अन्य भारतीय भाषाओं में दियासलाई के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
माचस - ਮਾਚਸ
दीवासलाई - ਦੀਵਾਸਲਾਈ
गुजराती अर्थ :
दीवासळी - દીવાસળી
उर्दू अर्थ :
दियासलाई - دیاسلائی
माचिस - ماچس
कोंकणी अर्थ :
फसका काडी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा