दियरा

दियरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दियरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान जिसे मीठा मिले हुए आटे की लोई बनाकर और उसके बीच में अँगूठे से गड्डा करके घी या तेल में तलकर बनाते हैं, लोई में अंगूठे से गड्ढा करने पर उसका आकार दीए का सा हो जाता है
  • दे॰ 'दीया'
  • वह बड़ा सा लुक जो शिकारी हिरनों को आकर्षित करने के लिये जलाते हैं

    उदाहरण
    . सुभग सकल अंग अनुज बालक संग देखि नरनारि रहैं ज्यौं कुरंग दियरे ।

दियरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दीपक

दियरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'दिअरा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा