doglaa meaning in hindi
दोगला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की कमचियों का बना एक गोल और कुछ गहरा (टोकरी का सा) पात्र जिससे किसान लोग पानी उलीचते हैं
- बाँस की कमचियों का बना एक गोल और कुछ गहरा टोकरा जिससे किसान लोग पानी उलीचते हैं
दोगला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदोगला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदोगला के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- वर्णशंकर 2. कभी यह कभी वह करने वाला
दोगला के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- वर्ण-संकर
दोगला के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- पुंश्चली स्त्री, (पुत्र) अनिश्चित औरस का पुत्र, एक पुरूष के औरस और दूसरे का वैध कहलाने वाला (पुत्र) वचन देकर धोखा देने वाला, शेर और मादा तेंदुआ की संतान
दोगला के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वर्णसंकर;
उदाहरण
. दोगला के कवनो भरोसा ना ह।
Noun, Masculine
- illegitimate child, bastard.
दोगला के मगही अर्थ
संज्ञा
- जारज संतान, यार से उत्पन्न शिशुः वर्णसंकर, फेंट, फेंटवाला; जो दो जाति या नस्ल के नर-मादा से उत्पन्न हो
दोगला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पर-पुरुषसँ उत्पन्न, जारज; वर्णसंकर
Noun
- mongrel, cross-bred, bastard.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा