दोख

दोख के अर्थ :

दोख के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'दोष'

    उदाहरण
    . चढ़त न चातक चित कबहुँ प्रिय पयोद के दोख ।

दोख के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

दोख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, आरोप

दोख के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, पाप

दोख के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्रिदोष में से ज्वर का में बिगड़ना, विष ज्वर, काल ज्वर; सन्निपात

दोख के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • दोष, बुराई |

Adjective

  • vice, sin, blemish.

दोख के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अशुभ,दोषयुक्त जिसे देखने से अनिष्ट हो अशुभ संकेत

दोख के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • दोष युक्त

दोख के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दोष, अवगुण कमी, खराबी

दोख के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दो दाँतों का मवेशी, दुदंत;

  • निंदा करना, अपकार करना

दोख के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दोष, कसूर, अपराध
  • गड़बड़ी, त्रुटि
  • अवगुण: कुलक्षण,अशुभसूचक चिह्न

Noun

  • guilt, fault.
  • defect.
  • demerit, blemish, evil mark.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा