डोल-डाल

डोल-डाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

डोल-डाल के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाखाना

    उदाहरण
    . राम डोल- डाल करे गइल बाड़न।

Noun, Masculine

  • defecation.

डोल-डाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिलने-डुलने आदि की क्रिया या भाव, चलना फिरना
  • गाँव-देहातों में, शौच आदि के लिए बाहर खेत या जंगल में जाने की क्रिया (बुंदेलखंड), पाखने जाना

डोल-डाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चलना-फिरना
  • पाखाने जाना

डोल-डाल के बघेली अर्थ

डोलडाल

अव्यय

  • टट्टी मैदान के लिए संकेत, नित्य क्रिया

डोल-डाल के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मल त्याग (साधुओं द्वारा प्रयुक्त भाषा में)

डोल-डाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चलना-फिरना
  • शरीर की हरकत
  • पाखाना जाना (साधुओं द्वारा अधिकतर प्रयुक्त)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा