दोला

दोला के अर्थ :

दोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पालकी
  • गुला

Noun

  • palanquin.
  • swing.

दोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नील का पेड़
  • हिंडोला, झूला
  • डोली या चँडोल
  • दोला यंत्र
  • अनिश्चयात्मक स्थिति, ऐसी स्थिति जिसमें किसी विषय पर मनुष्य ऊहापोह में पड़ा होता है

दोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिंडोला, झूला,

दोला के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • द्वितीय श्रेणी

दोला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • झूला, हिंडोला; डोली; मध्ययुग में प्रचलित प्रथा जिसमें वधू को सजाकर विवाह के लिए वर के पास भेजा जाता था, डोला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा