Dolii meaning in hindi
डोली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
स्त्रियों के बैठने की एक सवारी जिसे कहार कंधों पर उठाकर ले चलते हैं, पालकी, शिविका, उक्त सवारी में बैठकर दुल्हन अपने पति के घर जाती है
उदाहरण
. गाँव चाँपासर की डोली के बाबत जो हाल महकमे बंदोबस्त से मिला उसकी नकल आपकी सेवा में भेजता हूँ ।
डोली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडोली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडोली के अंगिका अर्थ
क्रिया
- हिलना, थरथराना, पालकी
डोली के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटी पालकी
डोली के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- वधू की विदाई के लिए ले जाने वाली सवारी
डोली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. डोला, खटिया में रस्सी बाँध तथा बाँस पर लटका कर मरीज आदि को ले जाने का साधन,
डोली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- डोला
पुल्लिंग
-
गर्मी के दिनों में नदी के सूख जाने पर चारों ओर की बालुका राशि के बीच पड़ा हुआ जल खंड
उदाहरण
. नागरिया तजि गंग कौन कर, न्हावन डोली खालको ।
डोली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (डोला) कहारों द्वारा ढोने की एक सवारी, मेयाना, सुखपालकी
अन्य भारतीय भाषाओं में डोली के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
डोली - ਡੋਲੀ
गुजराती अर्थ :
पालखी - પાલખી
डोळी, सुखपाल - ડોળી, સુખપાલ
पालखी - પાલખી
उर्दू अर्थ :
डोली - ڈولی
पालकी - پالکی
कोंकणी अर्थ :
डोली
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा