Doluu meaning in hindi
डोलू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
रेवँद चीनी
विशेष
. इसका पेड़ हिमालय के काँगड़ा, नेपाल, सिक्किम आदि प्रदेशों के जंगल में होता है । वहाँ से इसकी जड़, जो पीली पीली होती है, नीचे की ओर भेजी जाती है और बाजारों में बिकती है । पर, गुण में यह चीन की रेवँद (रेवँद चीनी), खुतन की रेवँद (रेवँद खताई) या विलायती रेवँद के समान नहीं होता । इसे पदमचल और चुकरी भी कहते हैं। -
एक प्रकार का बाँस
विशेष
. यह बाँस पूर्वी बंगाल, आसाम और भूटान से लेकर बरमा तक होता है । इसकी दो जातियाँ होती हैं—एक छोटी, दूसरी बड़ी । यह चोंगे और छाते बनाने के काम में अधिकतर आती है । टोकरे और पान रखने के डले भी इससे बनते हैं।
डोलू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा