Dom meaning in maithili
डोम के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति जो पूर्व में नाचने-गाने का पेशा करती थी
Noun, Masculine
- a caste formerly living on dance and drama
डोम के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a low caste in the traditional Hindu caste hierarchy
डोम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति के लोग जो श्मशान पर रहकर मृतकों के शवों के लिए आग देते हैं और पशुओं की लाशें उठाकर ले जाते हैं
- (लाक्षणिक) एक प्राचीन अंत्यज, निम्न और बर्बर जाति
- (लाक्षणिक) पतित मनुष्य (गाली)
- हिंदुओं में एक जाति जो उत्तर भारत में पाई जाती है
- गाने-बजाने का पेशा करने वाली एक जाति
डोम के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भारत वर्ष की एक अनुसूचित जाति
डोम के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति
डोम के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति एवं उस जाति का व्यक्ति
डोम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति
Noun, Masculine
- a lowest caste in the traditional Hindu caste hierarchy
डोम के बज्जिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष
डोम के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक जाति जो सूप आदि बनाने का काम करती है
डोम के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति
डोम के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूप बनाने वाली एक जाति
उदाहरण
. डोम सूप बीनत बा।
Noun, Masculine
- Dom, a caste of winnowing framee
डोम के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की दौरी, सूप, पंखा आदि बनाने वाली एक जाति
- अनुसूचित जाति का एक वर्ग जो श्मशान में आग आदि उपलब्ध कराता है
- भोज आदि में जूठा पत्तल उठाने वाली एक जाति
डोम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा