domuhaa.n meaning in hindi
दोमुहाँ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- दो मुँहवाला, जिसे दो मुँह हों, जैसे, दोमुहाँ साँप
- दोहरी चाल चलने या बात करनेवाला, कपटी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का साँप जो प्रायः हाथ भर लंबा होता है और जिसकी दुम मोटी होने के कारण मुँह के समान जान पड़ती हैं
विशेष
. न तो इसमें विष होता है और न यह किसी को काटता है । इसके विषय में लोगों में यह प्रसिद्ध है कि छह महीने इसकी दुम का सिरा मुँह बन जाता है और पहलेवाला मुँह दुम बन जाता है । - दो तरह की बातें कहनेवाला , कुटिल और कपटी व्यक्ति
दोमुहाँ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा