don meaning in maithili
दोन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पटएबा लए खेतमे कोड़ल कच्चा बाहा
Noun
- temporary kachha channel dug for irrigation.
दोन के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
काठ का वह लंबा और बीच से खोखला टुकड़ा जिससे धान के खेतों में सिंचाई की जाती है
विशेष
. यह धान कूटने की ढेकली के आकार का होता है और उसी की तरह जमीन पर लगा रहता है । पानी लेने के लिये इसका एक सिरा बहुत चौड़ा होता है जो एक ताल में रहता है । इस सिरे को पहले ताल में डुबाते हैं और जब उसमें पानी भर आता है तब उसे ऊपर की ओर उठाते हैं, जिससे उसका दूसरा सिरा नीचे हो जाता है और उसके खोखले मार्ग से पानी नाली में चला जाता है । - दो पहाडड़ों के बीच की नीची जमीन
- अन्न की एक माप , द्रोण
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दो नदियों के बीच की जमीन, दोआवा
- दो नदियों का संगम स्थान
- दो नदियों का मेल
-
दो वस्तुओं की संधि या मेल
उदाहरण
. तिय तिथि तरणि किशोर वय पुन्यकाल सम दोन । काहू पुन्यनि पाइयत जैस संधि संक्रोन ।
दोन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएदोन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएदोन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नदियों का संगम स्थान, दो वस्तुओं का मेल, काठ का खोखला किया हुआ लंबा टुकड़ा जिससे खेतों में पानी पहुँचाते हैं
दोन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दोआब. 2. दो पहाड़ों के बीच का भू-भाग. 3. दो नदियों का संगम
दोन के मगही अर्थ
दोनल्ली
अरबी ; संज्ञा
- उपजाऊ समतल धनहर जमीन; (दोना) सिंचाई करने का लकड़ी या टीन का एक साधन, करींग
- दे. 'दुनाली'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा