दोङा

दोङा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

दोङा के मैथिली अर्थ

  • देखिए : 'द्विरागमन'

दोङा के हिंदी अर्थ

दोंगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'गौना'
  • पत्नी का मायके से अपने पति के घर दूसरी बार जाना या गौने के बाद की एक रस्म जिसमें वधू को वर दूसरी बार अपने घर लाता है

    उदाहरण
    . श्यामा का गौना हो गया है पर अभी दोंगा नहीं।

दोङा के अंगिका अर्थ

दोंगा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोनिया छप्पर की, दो धार की पानी एक में गिराने के लिए टीन या खपड़ा की वस्तु, नाली

विशेषण

  • नाला, पानी बहने का रास्ता, का ठोंगा

दोङा के भोजपुरी अर्थ

दोंगा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूसरी बार वधू का अपने पिता के घर से ससुराल के लिए विदा होने का रस्म जो गौना के बाद होता है

    उदाहरण
    . दोंगा खरवाँस बीतला के बाद होई।

Noun, Masculine

  • donga, the practice of a bride leaving her parental home second time after gauna.

दोङा के मगही अर्थ

दोंगा

संज्ञा

  • देखिए : 'दुरागमन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा