Dorii meaning in hindi
डोरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कई डोरों या तागों का बटकर बनाया हुआ खंड जो लंबाई में दूर तक लकीर के रूप में चला गया हो , रस्सी , रज्जु , जैसे, पानी भरने की डोरी, पंखा खींचने की डोरी
- वह तागा जिसे कपड़े के किनारे को कुछ मोड़कर उसके भीतर डालकर सीते हैं , क्रि॰ प्र॰—भरना
-
वह रस्सी जिसे राजा महाराजाओं या बादशाहों की सवारी के आगे आगे हद बाँधने के लिये सिपाही लेकर चलते हैं
विशेष
. यह रास्ता साफ रखने के लिये होता है जिसमें डोरी की हद के भीतर कोई जा न सके । -
बाँधने की डोरी , पाश , बंधन
उदाहरण
. मैं मेरी करि जनम गँवावत जब लगि परत न जम की डोरी । - डाँड़ीदार कटोरा जिससे कड़ाह में दूध, चाशनी आदि चलाते हैं
डोरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडोरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडोरी के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएडोरी से संबंधित मुहावरे
डोरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रस्सी, पाश, रज्जु
डोरी के अवधी अर्थ
स्त्रीलिंग
- पतली रस्सी जिससे कुएँ में लोटा भरते हैं
डोरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सन या सूत की पतली रस्सी
डोरी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डोर, रस्सी, महुए का फल- बीज, अटकी हुई श्वांस
डोरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बिजली को अस्थायी रूप से ले जाने के लिए तार की लाइन, कपास की पतली रस्सी
डोरी के ब्रज अर्थ
- रस्सी
- पतंग उड़ाने का तागा; डोरा ; तलवार की धार
डोरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पतली रस्सी;
उदाहरण
. डोरी से गाय के गोड़ बान्ह द।
Noun, Feminine
- thin rope.
डोरी के मगही अर्थ
संज्ञा
- रस्सी, उबहन; ढोलक को कसने की रस्सी; इजारबंद; पगहडोर; बंधन, पाश
डोरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बँटल ताग/जौर
Noun
- cord, string, thread.
डोरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पतली रस्सी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा