दोरुखा

दोरुखा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दोरुखा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • double-faced
  • having two faces or aspects

दोरुखा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके दोनों ओर समान रंग या बेल बूटे हों, जैसे, दोरुखा कपड़ा, दोरुखी साड़ी, दो- रुखा साफा
  • जिसके एक ओर एक रंग और दूसरी ओर दूसरा रंग हो, कपड़ों की इस प्रकार की रंगाई प्रायः लखनऊ और बीकानेर में होती हैं
  • सोनारों का एक औजार जो हँसुली बनाने के काम में आता है

दोरुखा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दून दिस रुखिबाला स्थान, द्वारप्रदेश, द्वारकक्ष

Noun

  • turning point in passage from which both sides are visible.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा