दोस्ती

दोस्ती के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

दोस्ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • friendship

दोस्ती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की रोटी जो आटे की दो लोइयों के बीच में घी लगाकर और एक को दूसरी पर रखकर बेलते और तब तवे पर घी लगाकर पकाते हैं , दो परत की रोटी , दुपड़ी

    विशेष
    . पकने पर इसमें की दोनो लौइवाँ अलग हो जाती हैं ।

  • मित्रता, स्नेह
  • अनुचित संबंध, याराना (बाजारू)

दोस्ती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दोस्ती के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

दोस्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मित्रता

दोस्ती के गढ़वाली अर्थ

दोस्ति, दोसती

  • मित्रता, दोस्ती
  • friendship.

दोस्ती के मगही अर्थ

दोसती

संज्ञा

  • गांठ लगाना, दृढ़ करना, धागा आदि से साटना, मरम्मत करना, जोड़ना, मिलाना, एक साथ करना; अनुकूल करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा