दोतरफ़ा

दोतरफ़ा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - दुतरफ़ा

दोतरफ़ा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • दोनों तरफ़ का, दोनों ओर संबंधी, दोनों ओर होने वाला

    उदाहरण
    . हमें दोतरफ़े व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना चाहिए।

  • जो किसी झगड़े आदि में दोनों पक्षों की ओर से रहे
  • इधर भी; उधर भी, जैसे- कपड़े की छाप
  • द्विपार्श्वीय
  • (व्यवहार में) जो किसी एक ओर न हो

क्रिया-विशेषण

  • दोनों तरफ़, दोनों ओर

    उदाहरण
    . वाहनचालक ने पहले ही दोतरफ़ा किराया ले लिया।

दोतरफ़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

दोतरफ़ा के मगही अर्थ

दोतरफा

विशेषण

  • दोनों तरफ का, ढुलमुल

क्रिया-विशेषण

  • दोनों तरफ, दोनों ओर

दोतरफ़ा के मैथिली अर्थ

दोतरफा

क्रिया-विशेषण

  • दूनू तरफ(पक्ष)सँ

विशेषण

  • दू पक्षबाला

Adverb

  • from both sides.

Adjective

  • bipartite

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा