dramm meaning in hindi

द्रम्म

  • स्रोत - संस्कृत

द्रम्म के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • १६ पण के मूल्य का चाँदी का एक प्राचीन सिक्का (लीलावती)

    विशेष
    . मुसलमानों के आक्रमण के पूर्व इसका व्यवहर विशेष रूप से था । लीलावती में प्रश्न आदि निकालने में इसी का प्रयोग किया गया है । उसमें लिखा है कि २० कौड़ी बराबर एक काकिणी के, ४ काकिणी बराबर १ पण के, १६ पण बरा- बर १ द्रम्म के तथा १६ द्रम्म बराबर १ निष्क के होता है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा