दृष्टि

दृष्टि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

दृष्टि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखना, अवलोकन
  • देखने की शक्ति, दीद, नज़र
  • प्रकाश
  • ज्ञान
  • मत, विचार

दृष्टि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sight
  • view
  • vision
  • glance
  • sight, vision, the faculty of seeing
  • perception
  • the pupil of the eye
  • seeing, looking at, viewing

दृष्टि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखने की वृत्ति या शक्ति, आँख की ज्योति

    उदाहरण
    . राम अपने नेत्रों का विशेष ध्यान रखता है, तो उसकी दृष्टि भी अच्छी है।

  • देखने के लिए आँख की पुतली के किसी वस्तु के सीध में होने की स्थिति, देखने के लिए नेत्रों की प्रवृत्ति, टक, दृकपात, अवलोकन, नज़र, निगाह
  • आँख की ज्योति का प्रसार जिससे वस्तुओं के अस्तित्व, रूप, रंग आदि का बोध होता है, आँख का दृष्टि-क्षेत्र जहाँ तक आँख से देखा जा सकता हो

    उदाहरण
    . मैं उन्हें तब तक देखता रहा जब तक वे मेरी दृष्टि से बाहर नहीं हो गए।

  • देखने के लिए खुली हुई आँखें

    उदाहरण
    . जहाँ तक दृष्टि जाती थी, वहाँ तक जल ही जल दिखाई देता था।

  • अच्छे-बुरे या नेक-बद की पहचान की सलाहियत, परख, पहचान, तमीज़

    उदाहरण
    . साहित्य रचना का ठीक सौंदर्य समीक्षक की पैनी दृष्टि ही देखती है।

  • अटकल, अंदाज़
  • कृपादृष्टि, हित का ध्यान, मेहरबानी की नज़र

    उदाहरण
    . बिरवा लाइ न सूखन दीजै। . आजकल आपकी वह दृष्टि मेरे ऊपर नहीं है। . तपै बीज जस धरती सुख विरह के घाम। कब सो दृष्टि करि बरसै तन तरुवर होइ जाम।

  • आशा की दृष्टि, आसरे में लगी हुई टकटकी, आस, उम्मीद

    उदाहरण
    . ओलावृष्टि से फ़सल को हुई हानि के बाद अब किसानों की दृष्टि सरकार पर टिकी हुई है।

  • उद्देश्य, अभिप्राय, नीयत

    उदाहरण
    . कुछ बुरी दृष्टि से मैंने ऐसा नहीं किया।

  • ध्यान
  • फलित ज्योतिष में ग्रहों की कुछ विशिष्ट प्रकार की वह स्थिति जिसके फलस्वरूप एक राशि अथवा जन्म-कुंडली के एक घर में स्थित किसी ग्रह पर कुछ विशेष प्रकार का प्रभाव होना माना जाता है

    उदाहरण
    . शनि की दृष्टि, मंगल की दृष्टि।

  • वह वृत्ति या शक्ति जिससे मनुष्य या जीव सब चीज़ें देखते हैं

    उदाहरण
    . गिद्ध की दृष्टि बहुत तेज़ होती है।

  • विचार, सिद्धांत, मत

    उदाहरण
    . मेरी दृष्टि में तो ऐसा करना अनुचित है।

  • ज्ञान

    उदाहरण
    . ईश्वर तुम्हें दृष्टि प्रदान करें।

  • प्रकाश

    उदाहरण
    . दृष्टि के अभाव में सबकुछ निरर्थक है।

दृष्टि से संबंधित मुहावरे

दृष्टि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आँख
  • आँख की ज्योति
  • अवलोकन, नज़र

Noun

  • eye
  • vision, sight
  • glance, look

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा